राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामैंट में जैम्स स्कूल के छह खिलाडिय़ों का हुआ चयन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू । वासल एजुकेशनल ग्रुप द्वारा संचालित स्थानीय जैम्स कैब्रिज इंटरनैशनल स्कूल होशियारपुर के छह खिलाडिय़ों का राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामैंट में चयन हुआ है। पंजाब स्कूल गेम्स के अंर्तगत हो रही प्रतियोगिताओं में अंडर-14 आयु वर्ग, 17 आयुवर्ग व अंडर-19 आयु वर्ग के 6 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। स्कूल क्रिकेट टीम के कोच अमित ठाकुर ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में स्कूल की तीनों टीमों ने उम्दा प्रदर्शन किया। जिसके आधार पर अंडर-14 एक, अंडर-17 में चार व अंडर-19 में एक खिलाड़ी राज्य स्तर के लिए चयननित हुए। तीनों टीमों ने क्रमश: अंडर-14 ने तीसरा, अंडर-17 दूसरा और अंडर-19 तीसरा स्थान हासिल किया।

Advertisements

इस टूर्नामैंट में इन खिलाडिय़ों, अरियांश कश्यप, हरमन सिंह, एकनूर सिंह, श्रीनमय, मेहता सिंह, तनिश कुमार जौली के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के कारण राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामैंट के लिए चयन हुआ है। इसके अलावा जय मलिक और शिवांश सोनी ने भी टूर्नामैंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रिंसपिल शरत कुमार ने चयनित खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा आगामी मुकाबलों के लिए पूरी तन्मयता के निर्देश दिए। वासल एजुकेशनल ग्रुप के सी.ई.ओ राघव वासल ने अगले स्तर के लिए चयनित खिलाडिय़ों के अभिभावकों के लिए बधाईयां दी तथा सभी खिलाडिय़ों को शुभाशीष देते हुए उन्हें आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन संजीव वासल ने कहा कि ऐसे होनहार बच्चे ही माता-पिता, स्कूल व क्षेत्र का नाम जरुर ऊंचा करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here