विधायक डा. राज कुमार ने गांव मोना खुर्द में सिंचाई ट्यूबवैल का किया उद्घाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार ने बीते दिनों गांव मोना खुर्द में सिंचाई ट्यूबवैल का उद्घाटन किया। इस मौके पर डा. राज कुमार ने बताया कि पंजाब जल स्रोत प्रबंधन और विकास निगम लिम: द्वारा पंजाब राज्य के चार जिलों के अलग विधानसभा हलकों में 72 नंबर खराब हो चुके ट्यूबवैलों की जगह पर बदलवे ट्यूबवैल लगाने के लिए नबार्ड की सहायता के साथ 30. 20 करोड़ रुपए का प्रोजैक्ट पास हुआ है। इनमें 31 नंबर बदलवे ट्यूबवैल विधानसभा हलका चब्बेवाल में लगाए जा रहे हैं। जिनको लगाने के लिए करीब 8.40 करोड़ की लागत आएगी। इन 31 नंबर बदलवे ट्यूबवैल अधीन करीब 75 कि.मी. अंडर ग्राउंड पाइप लाइन विछाई जाएगी।

Advertisements

जिससे करीब 38.75 एकड़ जमीन की सिंचाई की जाएगी। डा. राज कुमार ने बताया कि इससे पंजाब के अन्न भंडार में भी बढोतरी होगी। जिससे हमारे किसान भाईयों को भी लाभ पहुंचेगा और संबंधित जिमींदारों की आर्थिक हालत भी और मजबूर होगी। इनमें 1 नंबर ट्यूबवैल गांव मोना खुर्द लगाया गया है। जिसकी लागत करीब 36 लाख रुपए है। इस ट्यूबवैल के चालू होने के साथ करीब 125 एकड़ रकबे की सिंचाई होगी। इस मोना खुर्द में ट्यूबवैल नंबर 19 चालू कर दिया गया है। इस अवसर पर एसडीओ प्रमोद जल स्रोत विभाग, रणजीत कुमार, बरिंदरजीत सिंह, बलवीर सिंह, करन, पंच लड्डू, पंच नीटा, तरलोचन सिंह आदि गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here