डा. जसवंत राय ने मुख्य कृषि अधिकारी जालंधर के तौर पर प्रभार संभाला

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के आदेशों अधीन डा. जसवंत राय ने आज मुख्य कृषि अधिकारी जालंधर का प्रभार संभाल लिया है, जिनका कृषि और किसान भलाई विभाग ज़िला जालंधर के समूह स्टाफ की तरफ से स्वागत किया गया। डा. जसवंत राय इस से पहले ज़िला जालंधर में बतौर कृषि अधिकारी सेवाएं निभा रहे थे और अब पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार पदउन्नत होने के उपरांत मुख्य कृषि अधिकारी जालंधर के तौर पर तैनात हुए है। इस अवसर पर डा. जसवंत राय के साथ डा. नरिन्दर सिंह बैनीपाल मुख्य कृषि अधिकारी लुधियाना, डा. किरपाल सिंह ढिल्लों कृषि अधिकारी और डा. वरिन्दरजीत भंडारी रिटायर्ड डिप्टी डायरैक्टर कृषि लुधियाना विशेष तौर पर शामिल हुए।

Advertisements

डा. जसवंत राय ने प्रभार संभालने के उपरांत समूह स्टाफ को कहा कि कृषि के सर्वपक्षीय विकास के लिए सभी सैकशनों को मिल कर काम करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि ज़िले में किसानों को कुआलटी खादों एवं बीजों की सप्लाई यकीनी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने ज़िला भर के कृषि अधिकारी /कर्मचारियों को फ़सल के अवशेषो की संभाल के लिए किये जा रहे प्रयासों में ओर तेज़ी लाने और ज़ीरो बर्निंग के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा। डा. राय ने आने वाले हाड़ी सीजन के लिए किसानों तक गेहूँ की बेहतर काश्त के लिए तकनीकी ज्ञान का पसार और प्रचार करने के निर्देश भी जारी किए।

इस अवसर पर डा. सुरिन्दर कुमार ज़िला किसान प्रशिक्षण अधिकारी, डा. बलबीर चंद सहायक गन्ना विकास अधिकारी, डा. नरेश कुमार गुलाटी, डा. अरुण कोहली, डा. बलकार चंद, डा. प्रवीण कुमारी, डा. दिनेश कुमार कृषि अधिकारी, डा. सुरजीत सिंह सहायक पौधा सुरक्षा अधिकारी, इंज. नवदीप सिंह, अमला सैक्शन से सुपरडैंट मैडम प्रवीण कुमारी, सुखपाल सिंह पड्डा कृषि विस्तार अधिकारी, मनीष कुमार कृषि उपनिरीक्षक और डा. विपुल छाबड़ा डिप्टी पी डी आत्मा जालंधर ने डा. जसवंत राय को पूरा सहयोग देते हुए कृषि के विकास के लिए हर प्रयास करने का यकीन दिलाया। ज़िले के प्रगतिशील किसान गुरदेव सिंह गाँव हीरांपुर, सुखविन्दर सिंह लल्लियां कलाँ ने डा. जसवंत राय का स्वागत करते कहा कि ज़िले में किसानों को कृषि विभाग की तरफ से प्रदान की जा रही तकनीक का लाभ उठाते हुए निश्चित लक्ष्यों की प्राप्ति करने में किसानों की तरफ से पूरा सहयोग किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here