पंजाब सरकार ने प्रदेश में करवाए रिकार्ड तोड़ विकास कार्य: सुंदर शाम अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार ने प्रदेश में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाए हैं और हर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए उचित प्रयास किया है। वे गांव किला बरुन में गांव बजवाड़ा को जाने वाली सडक़ के निर्माण कार्य की शुरुआत के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार व चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट एडवोकेट राकेश मरवाहा भी मौजूद थे।

Advertisements


विधायक ने बताया कि 19.53 लाख रुपए की लागत से 1.53 किलोमीटर की यह सडक़ बनाई जा रही है, जो कि इलाके के लोगों की लंबे समय से मांग थी। उन्होंने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास को लेकर पंजाब सरकार गंभीर है, जिसके लिए सरकार द्वारा गांवों में मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि गांव वासियों को सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजाओं के बारे में जानकारी होनी बहुत जरु री है, क्योंकि जानकारी से ही इन योजनाओं का फायदा उठाया जा सकता है।


सुंदर शाम अरोड़ा ने गांव वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जहां विकास के पक्ष से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी वहीं योग्य व्यक्ति को अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। इस मौके पर सरपंच कुलदीप कुमार, पंच चरनजीत, काकू, मिंटू,  रेनू बाला, बलबीर कौर, नंबरदार गोगी, प्रिंसीपल देवराज, जगीर सिंह, बख्शीश सिंह, सीता नंबरदार, बचन लाल, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, मनमोहन सिंह कपूर, तरुण बावा, राहुल गोहिल भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here