गौसेवा है मुक्ति का मार्ग: स्वामी बुआ दित्ता

bhagwat-katha-gau-pooja-mukti-ka-marg-hoshiarpur-punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गौसेवा समिति एवं स्वामी मोहनानंद संकीर्तन मंडल की तरफ से श्री गोबिंद गोधाम गौशाला आदमवाल रोड नजदीक कुष्ट आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा एवं राधा अष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन कथा करते हुए कथा व्यास स्वामी बुआ दित्ता जी महाराज जम्मू वालों ने श्रीमद्भागवत कथा करते हुए गौसेवा करने की पे्ररणा दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कलियुग में गौसेवा ही मुक्ति का मार्ग है तथा भगवान श्री कृष्ण को भी गौसेवा करने वाले भक्त अधिक प्रिय होते हैं।

Advertisements

bhagwat-katha-gau-pooja-mukti-ka-marg-hoshiarpur-punjab.jpg

उन्होंने भक्तों को सप्ताह में एक दिन गौशाला में आकर गौसेवा करने की बात कहते हुए गौसेवा को जीवन का अभिन्न अंग बनाने को कहा। इस दौरान उन्होंने भगवान श्री कृष्ण और राम जी के भजनों से माहौल को वृंदावन के दृश्य में बदल दिया।

इस मौके पर प्रधान कुलदीप सैनी, दिलीप बिल्ला, हरीश शर्मा, एडवोकेट राकेश मरवाहा, प्रवीण मनकोटिया, राकेश मनकोटिया, भोल कुमार, महिंदर पाल, राम यादव, अशोक सैनी, राहुल शर्मा, विनोद धीमान, गुलशन नंदा, सुभाष भल्ला, अरुण वालिया मीडिया इंचार्ज व अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here