एस.सी. आयोग के दख़ल के बाद पावरकॉम के जूनियर इंजीनियर को मिली तरक्की

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के दख़ल के बाद पंजाब राज्य पावर कोरर्पोशन लिमटिड द्वारा जूनियर इंजीनियर को बतौर ए.ए.ई /इलैक्ट्रिकल के तौर पर तरक्की दे दी गई। इस सम्बन्ध में आयोग के सदस्य गियान चंद ने बताया कि हरमनदीप सिंह निवासी लुधियाना, जो पंजाब राज्य पावर कोरर्पोशन लिमटिड में बतौर जूनियर इंजीनियर तारीख़ 12 नवंबर, 2010 से काम कर रहा है। अनुसूचित जाति से सम्बन्धित होने के कारण उसे ए.ए.ई. की तरक्की के लिए योग्यताएं पूरी होने के बावजूद तरक्की न देते हुए उसके जूनियर कर्मचारियों को तरक्की दे दी गई।

Advertisements

इस सम्बन्ध में पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की तरफ से ‘‘2004 की धारा 10 (2)’’ के अधीन चेयरमैन-कम-एम.डी. पंजाब राज्य पावर कोरर्पोशन लिमटिड से शिकायत के सम्बन्ध में रिपोर्ट तलब की गई। सम्बन्धित विभाग द्वारा अपने पत्र तारीख़ 1 नवंबर, 2021 के द्वारा आयोग को सूचित किया गया कि शिकायतकर्ता को जूनियर इंजीनियर/इलैक्ट्रिकल से ए.ए.ई. /इलैक्ट्रिकल के तौर पर तरक्की दे दी गई है। इसके अलावा आयोग द्वारा शिकायतकर्ता को 9 साला प्रोमोशनल स्केल का लाभ देने के लिए भी सम्बन्धित विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here