बीएसएनएल कर्मियों को केंद्र सरकार का तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। केंद्र सरकार ने बीएसएनएल के कर्मचारियों को तोहफा दिया है, उनका महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। कर्मचारियों को नवंबर के वेतन में बढ़े हुए डीए की राशि जुडक़र मिलेगी। इसके साथ ही एचआरए में भी इजाफा होगा। सरकारी आदेश के मुताबिक डीए 170 फीसदी से बढक़र 179.3 फीसदी हो गया है। अब बीएसएनएल के बोर्ड लेवल और बोर्ड लेवल पोस्ट से नीचे काम कर रहे लोगों को इस बढ़ी दर से डीए दिया जाएगा।

Advertisements

बता दें कि डीए में बढ़ोतरी उन कर्मचारियों के लिए हुई है, जो 2007 के पे रिवीजन के आधार पर वेतन पा रहे हैं। इसमें नॉन-एक्ग्जिक्युटिव कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। हालांकि एक अक्तूबर 2020, एक नवंबर 2021 और एक अप्रैल 2020 के डीए की राशि पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि उस दौरान डीए फ्रीज रखा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here