पंडित नेहरु को बच्चों के प्रति स्नेह के फलस्वरुप ही उनके जन्मदिन को बाल दिवस को रुप में मनाया जाता है: डा. नंदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के जन्मम दिवस के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस कमेटी ने उनकी तस्वीर के समक्ष पुष्प भेंट करके उन्हें श्रद्धासुमन भेंट किए। जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उपस्थित होकर स्व. नेहरु को याद करते हुए उनके द्वारा देश की तरक्की में डालने गे योगदान को याद किया। इस मौके पर डा. कुलदीप नंदा ने कहा कि पंडित नेहरु बच्चों से बहुत प्रेम करते थे, क्योंकि वे जानते थे कि ये बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति उनके प्रेम को देखते हुए ही उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरु ने देश की एकता एवं अखण्डा के लिए अपना जीवन समर्पण किया और आज संपूर्ण देश उनके आदर्शों पर चलते हुए आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, मेयर सुरिंदर कुमार, महासचिव इंचार्ज रजनीश टंडन, प्रवीन सैनी, मुकेश चावर, अशोक मेहरा, वरुण शर्मा, बलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, मनजीत कौर, जसपिंदर कौर, रमन कुमार, अरुण कुमार, अमरजीत चौधरी, अजीत सिंह लक्की, द्रिपन सैनी, अमरीक चौहान, जगदीश शर्मा, मुकंद लाल शर्मा, विजय कुमार, मुरेश मल्ल, विक्की गिल, मोहित सैनी, राजिंदर सैनी, राजिंदर परमार, रविंदर दत्ता सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here