युवाओं और आने वाली पीढिय़ों के लिए सदैव प्रोरणास्रोत रहेंगे शहीद सराभा: कुलदीप धामी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी कीर्ति नगर की तरफ से शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन भेंट किए गए। इस मौके पर सोसायटी के प्रधान कुलदीप धामी ने कहा कि अमर क्रांतिकारी शहीद करतार सिंह सराभा ने छोटी उम्र में बड़ा काम करके देश में आजादी की अलख जगाई थी। उन्होंने कहा कि जिस उम्र में बच्चों को अपनी शिक्षा एवं भविष्य को लेकर अधिक जागरुकता नहीं होती उस छोटी से उम्र मात्र 19 साल में देश की खातिर फांसी का फंदा चूमकर देश और देशवासियों के प्रति अपना फर्ज निभाया था।

Advertisements

जो आज के युवाओं एवं आने वाली पीढिय़ों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। कुलदीप धामी ने युवाओं से अपील की कि वह नशा व अन्य बुराईयों को छोडक़र शिक्षा व खेलों में उपलब्धियां प्राप्त करके देश सेवा में अपना जीवन समर्पित करें। इस मौके पर सतविंदर कुमार, अमरजीत सिंह, ओम प्रकाश, नारायण सिंह, गुरविंदर सैनी, राज कुमार पांडे, अमित कुमार, संजीव कुमार, सन्नी कुमार, परमिंदर सिंह, सुनील कुमार व दरमेश कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here