विधायक अरोड़ा को म्यूनिसीपल एक्शन कमेटी ने मांगों संबंधी सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट – गुरजीत सोनू : म्यूनिसीपल एक्शन कमेटी पंजाब के 117 हलका विधायकों को 29 अगस्त 2017 से 10 सितंबर 2017 तक मांग पत्र देने का फैसला किया गया है। जिसकी कड़ी तहत हलका होशियारपुर विधायक सुंदर शाम अरोड़ा को कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में मांग पत्र दिया गया। मांग पत्र में मांगे ठेका प्रणाली को खत्म करना, सीवरमैन, माली, बेलदार, कंप्यूटर अप्रेटर, पंप अप्रेटर, इलैक्ट्रीशन को रेगूलर करना, शहर की बीट मुताबिक भर्ती, तनख्वाह समय पर देना, बराबर कार्य बराबर तनख्वाह, कार्यालय कर्मियों से विभाग के कार्य के इलावा अन्य कोई कार्य न लेना, 1 जनवरी 2014 से स्कीम फिर से लागू करना, जो मुलाजिमों से 31 दिसंबर 2011 तक पैंशन संबंधी, परसैस पूरा करके पैंशन लगाई जाए, हर कैटागरी में 15 वर्ष के बाद प्रमोशन यकीनी बनाई जाए, सफाई कर्मचारी का स्पैशल भत्ता 1000 रुपए, जो सरकारों ने पी.एफ. मुलाजिमों के खाते में जमा नहीं की वह जमा करवाई जाए।

Advertisements

सफाई कर्मचारियों को दस्ताने, आई कवर, गमबूट आदि दे, तरस आधार पर नौकरी बिना शर्त दी जाए, कम से कम तनख्वाह 15 हजार रुपए दी जाए, लोकल बॉडी के मुलाजिमों को रहने के लिए मकान दिऐ जाए आदि मांगों संबंधी पंजाब सरकार, लोकल बॉडी, डायरैक्टर व सचिव को पहले दिया जा चुका है। इस अवसर पर रजेश प्रधान सफाई मजदूर, जय गोपाल, अश्विनी कुमार, जोगिंदर सिंह सैनी प्रधान एक्शन कमेटी, नगर निगम होशियारपुर के मुलाजिम, जय पाल, प्रवीण सैनी, सन्नी, अमित गिल, रोहित भट्टी आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here