शहर की दुर्दशा तथा ट्रैफिक समस्या पर प्रशासन निष्क्रिय: भाजपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज)। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्म, विजय पठानिया, सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्वनी गैंद, जीवेद सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि नई नगर निगम बनने के बाद निगम के अधिकारी शहर की सफाई तथा ट्रैफिक की समस्या के प्रति पूरी तरह उदासीन है। उन्होंने कहा कि गंदगी के ढेर जगह-जगह लगे हैं। यहां तक कि फायर ब्रिगेड के साथ लगती पार्किंग में भी गंदगी के ढेरों से कूड़े के डंप का  आवास  होता है। सड़कों पर सफाई नहीं हो रही तथा डंपों से लगातार कूड़ा उठाने की व्यवस्था चरमरा चुकी है।

Advertisements

इसी तरह बेतरतीब पार्किंग तथा  अतिक्रमणों  ने शहर की सड़कों पर डेरा डाला हुया है। कोई पूछने वाला नहीं है। सड़कों पर चलने वाले लोगों जिन में खास तौर पर महिलाओं को भारी मुश्किल झेलनी पड़ रही है। परन्तु नगर निगम अतिक्रमणों  को व  ट्रैफिक पुलिस भी अपना रोल अदा  नहीं कर रही। सूद ने कहा कि नगर निगम शहरियों की सफाई तथा सुरक्षा के दायित्व को निभाने में पूरी तरह से असफल रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here