भाजपा जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा के घर पहुंचे चैयरमैन लालपुरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कमीशन के चैयरमैन व भाजपा केंद्रीय पार्लियामेंटरी बोर्ड के सदस्य स.इक़बाल सिंह लालपुरा अपने निजी दौरे से होशियारपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा के निवास स्थान पर पहुँचे। यहां जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा ने परिवार समेत उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद व भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित थे। अपने निजी दौरे पर होशियारपुर पहुंचे चैयरमैन लालपुरा ने मौजूदा पंजाब की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, जबरन मतांतरण जैसे विषयों पर कार्यकर्ताओं से बातचीत की उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन सबका साथ सबका विकास होना चाहिए। उसी बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कमीशन भारत मे रह रहे समूचे अल्पसंख्यक समाज के विकास और उत्थान के लिए प्रयासरत है।

Advertisements

लालपुरा ने कहा कि अन्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा अल्पसंख्यक समाज को सिर्फ वोट बटोरने का नजीरए से ही उनका तुष्टिकरण किया। लेकिन अब राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कमिशन तुष्टिकरण न करते हुए सबका विकास करके मोदी सरकार के नए भारत के विजन को आगे बढ़ा रहा है। इस मौके पर जिला महामंत्री मीनू सेठी, जिला कोषाध्यक्ष डा. बिन्दुसार शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष जिन्दू सैनी, जिला आईटी इंचार्ज योगेश शर्मा, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष महिंदरपाल सैनी, जिला मीडिया को इंचार्ज विपुल वालिया,युवा मोर्चा आईटी इंचार्ज अंकित नैयर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here