समाजसेवी नेता वरिंदर परहार को विधान सभा तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी: बाजवा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधान सभा हलका होशियारपुर से संबंधित बसपा-अकाली दल के वर्करोंं और नेताओं की एक मीटिंग अकाली दल के पूर्व सांसद वरिंदर सिंह बाजवा के गृह में हुई, जिसमें बसपा-अकाली दल गठजोड़ के हलका होशियारपुर से सांझे उम्मीदवार वरिंदर परहार विशेष तौर पर पहुँचे, जिनका गठजोड़ के वर्करों की तरफ से स्वागत किया गया। इस मौके वरिंदर परहार ने कहा कि गठजोड़ के वर्करों और नेताओं की तरफ से मिल रहे सहयोग के लिए मैं सब का ऋणि हूं और दोनों पार्टियों के केडर को पूरा मान सतिकार मिले इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक पार्टी तब ही कामयाब होती है जब उस पार्टी के साथ जुड़ा केडर सक्रिय भूमिका निभाता है और मौजूदा समय जमीनी हकीकत यह है कि बसपा और अकाली दल के वर्कर पूरी मेहनत के साथ गठजोड़ का संदेश घर-घर पहुँचा रहे हैं, जिससे साफ है कि हम कामयाब होने वाले हैं। परहार ने कहा कि पिछले समय दौरान भी मेरी तरफ से समाज सेवा को ही प्राथमिकता दी गई है और आने वाले समय में भी मेरा निशाना लोगों की सेवा करके हर एक परिवार तक सहूलियतें पहुँचाने का है। उन्होंने कहा कि बसपा-अकाली दल की सांझी सरकार सबका बराबर विकास करने के लिए वचनबद्ध रहेगी। इस मौके वरिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि होशियारपुर हलके के लोगों की खुशकिस्मती है कि उनको एक नेता के रूप में समाजसेवी और ईमानदार इंसान मिला है और अब हमारा सबका फर्ज है कि वरिंदर परहार को कामयाब करके पंजाब विधान सभा में भेजा जाए, जिससे हलका निवासियों की लंबे समय से लटक रही माँगों को पूरा किया जा सके और साथ ही हलके के विकास में आई रुकावट को खत्म किया जा सके।
इस मौके एस.जी.पी.सी.के. मुख्य सचिव एडवोकेट हरजिदर सिंह धामी, यादविदर सिंह बेदी, प्रेम सिंह पिप्लावाला, बिकरमजीत सिंह कलसी, तजिदर सिंह सोढी, संतोख सिंह औजला, रूप लाल थापर, नरिदर सिंह, हरजीत सिंह मठारू, लवली पहलवान,इंदरजीत सिंह सचदेवा, हरजिंदर सिंह रीहल, मनमोहन सिंह चावला, बलदेव सिंह, मोहन सिंह चावला, गोपाल लाल पालो आदि भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here