प्रधानमंत्री मोदी ने समझा किसानों का दर्द, कृषि कानून रद्द करके दिया उपहार: दीपक शारदा


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।
श्री बांके बिहारी सेवा मंडल वैल्फेयर सोसायटी ने कृषि कानून वापिस लिए जाने की खुशी मनाई और किसानों को उनके द्वारा किए गए संघर्ष की जीत की बधाई दी। इस मौके पर चेयरमैन दीपक शारदा ने कहा कि देर से ही सही केन्द्र सरकार ने किसानों के दर्द को समझा तो सही। उन्होंने कहा कि किसानों के कड़े संघर्ष के बाद यह जीत मिली है, जिसके लिए संघर्षरत किसानों को वह नमन करते हैं तथा इस संघर्ष की भेंट चढ़े शहीद किसानों को भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को ऐसा कोई बिल लेकर नहीं आना चाहिए जिससे आम जनता सहमत न हो तथा देशवासियों की सहमति के बाद ही कोई कदम उठाना चाहिए।

Advertisements

दीपक शारदा ने कहा कि वह संस्था की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर एक नहीं बल्कि देश वासियों को दो-दो उपहार दिए हैं, एक श्री करतारपुर साहिब कॉरीडोर खोल कर तो दूसरा कृषि कानून रद्द करके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात सिद्ध कर दी है कि वह किसानों के सच्चे हितैषि हैं। इस मौके पर पंडित नीरज शर्मा, लक्की धुग्गा, राजेश कुमार, भूपिंदर खांबा, राजेश सूरी, दिलबाग बागी, जिंदू सैनी, विक्की टूटेजा, गोल्डी सैनी, जगीर सिंह, विक्की पहलवान, इंदू बसरा, राजा हंस, विजय मल्ल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here