जिले में 5-5 मरला प्लाट स्कीम के अंतर्गत 512 प्रार्थना पत्र मंजूर: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से भूमिहीन व बेघर लोगों को 5-5 मरले के प्लाट देने की योजना के अंतर्गत जिले में अब तक 512 प्रार्थना पत्रों को एस.डी.एम. लैवल कमेटी की ओर से मंजूर किया जा चुका है। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले में 568 गांवों की पहचान की गई है, जिनकी पंचायतों के पास इस उद्देश्य के लिए जमीन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 512 प्रार्थना पत्र मंजूर कर लिए गए हैं। उन्होंने पंजाब सरकार की ओर से जन हितैषी योजना को बेहतरीन कदम बताते हुए कहा कि यह योजना भूमिहीन व बेघर लोगों के लिए बहुत सहायक साबित होगी, जिससे उनका अपने घर का सपना साकार होने में मदद मिलगी। अपनीत रियात ने कहा कि जरुरतमंद व योग्य लाभार्थियों को पंजाब सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरुरी हिदायत जारी की गई है ताकि कोई भी योग्य लाभार्थी इस स्कीम के लाभ से वंचित न रहे।

Advertisements

योग्य लाभार्थियों को इस योजना का लाभ देने के लिए जिले में 568 गांवों की हो चुकी है पहचान

उन्होंने अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि योग्य लाभार्थी को इस योजना का लाभ मुहैया करवाने में कोई कमी न छोड़ी जाए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि प्रशासन की ओर से जिले के लोगों को पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं का लाभ पहुंचाने के भरसक प्रयत्न किए जा रहे हैं। उन्होंने योग्य लाभार्थियों को सरकार की इस जन कल्याण योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here