कांग्रेस ने खालिस्तान समर्थक तत्वों से संबंध रखने वाले व्यक्ति को नियुक्त कर पंजाब को शर्मसार किया : कालिया, मदान

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। पंजाब में सरकार द्वारा की जा रही नियुक्तियों को लेकर शुरू हुए बवाल का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। नया मामला भारत में प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के सैक्रेटरी जनरल अवतार सिंह पन्नू के भाई की पंजाब सरकार में अहम पद पर की गई नियुक्ति का है। इस पर राजनीतिक बखेड़ा शुरू हो गया है। अवतार सिंह पन्नू के भाई बलविंदर सिंह पन्नू कोटलाबामा को पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने पंजाब जैनको लिमिटेड में अहम नियुक्ति दी है, जिसके बाद राज्य की सियासत में हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल, बलविंदर सिंह को पंजाब जैनको लिमिटेड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है और इस नियुक्ति में पंजाब के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा का अहम रोल रहा है। शुक्रवार को शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश बुलारे ओमकार कालिया, जिला प्रधान दीपक मदान, सीनियर नेता राजिंदर वर्मा, आईटी सेला के जिला इंचार्ज अविनाश शर्मा ने एक पत्रकार सम्मेलन में सवाल उठाए हैं कि सिख फॉर जस्टिस जैसे आतंकी संगठन के सेक्रेटरी जनरल के परिवार से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति को पंजाब सरकार में इतनी अहम नियुक्ति आखिरकार क्यों दी गई।

Advertisements

बलविंदर सिंह का भाई अवतार सिंह पन्नू सिख फॉर जस्टिस का यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका का कोऑर्डिनेटर है और लगातार भारत के खिलाफ अलग खालिस्तान बनाने की मुहिम और रेफरेंडम 2020 कैंपेन के लिए तमाम गतिविधियों में शामिल रहता है। उपरोक्त नेताओं ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर राष्ट्र विरोधी और विघटनकारी ताकतों का तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। पंजाब जैनको लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में बलवंत सिंह कोटलाबामा की नियुक्ति पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपरोक्त नेताओं ने कहा कि जिस तरह से चन्नी सरकार देश विरोधी ताकतों के दबाव में आ रही है, वह निंदनीय है। कोटलाबामा अमरीका में रहने वाले अलगाववादी अवतार सिंह पन्नू के भाई हैं, जो प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (एस.एफ.जे.) का प्रमुख पदाधिकारी है और उन्हें राज्य के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा का भी करीबी माना जाता है। उपरोक्त नेताओं ने कहा कि यह पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रशंसा व महामंडित करने के साथ आईएसआई की नीतियां, जिसमें भारत में ड्रोन, ड्रग्स, ग्रनेड, ह्यूमन बम्ब और आई.एस.आई.एजेंट भेज रही है कहीं न कहीं यह नियुक्ति उनकी सपोर्ट करता दिख रही है। उपरोक्त नेताओं ने कहा कि चन्नी सरकार ने प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक तत्वों से संबंध रखने वाले व्यक्ति को नियुक्त कर राज्य को शर्मसार किया है। कोटलाबामा को पद से तत्काल हटाने की मांग करते हुए उपरोक्त नेताओं ने कहा कि ऐसी राष्ट्रविरोधी ताकतों को कांग्रेस के समर्थन का शिव सेना बाल ठाकरे कड़ा विरोध करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here