खेलों से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है: विधायक डा. राज कुमार

चब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़)। बच्चों को सिर्फ पढ़ाई के लिए ही नहीं बल्कि खेलों में रुचि लेने हेतु भी प्रेरित करना चाहिए ताकि उनका शारीरिक एवं मानसिक दोनों स्तर पर विकास हो सके। यह शब्द विधायक डा. राज कुमार ने उस समय कहे जब वह गांव नंगल खिडारियां में यूथ स्पोटर्स क्लब की तरफ से करवाए गए फुटबाल टूर्नामैंट में बतौर मुख्य मेहमान शिरकत करने पहुंचे थे। टूर्नामैंट का फाइनल मैच गांव रहल्ली व नंगल खिडारियां की टीम के बीच खेला गया। बढिय़ा खेल का प्रदर्शन करते हुए नंगल खिडारियां की टीम ने टूर्नामैंट अपने नाम किया। इस मौके पर डा. राज ने कहा कि खेलें बच्चों का शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भीकरती हैं। खेलों के कारण बच्चों में आत्म विश्वास पैदा होता है, जिससे वह अपनी जिंदगी में सही फैसले लेने के काबिल बनते हैं।

Advertisements

डा. राज ने कहा कि खेल बच्चं को हर तनाव से दूर रखते हैं और बेहतर विकास होता है व उनका पढ़ाई में भी मन लगता है। एक सेहतमंद शरीर ही हमारी योग्यता बढ़ाने में सहायक होता है। अगर बच्चे खेलों में रुचि लेंगे तो ही वह नशों जैसी बुराईयों से बचे रह सकते हैं। इस अवसर पर डा. राज ने टूर्नामंट में पहुंटी टीमों से भेंट की और खिलाडिय़ों को खेलों में अपने इलाके का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। डा. राज ने नंगल खिडारियां स्टेडियम के लिए 2 लाख रुपये की ग्रांट देने की भी घोषणा की तथा गांव नंगल खिडारियां से झुग्गियां तक सडक़ बनाने संबंधी भी बताया, जोकि लगभग 70 लाख रुपये की लागतसे बनाई जाएगी। इस अवसर पर क्लब के प्रधान गुरमीत चंद भारद्वाज व नवनीत कुमार भारद्वाज ने विधायक डा. राज कुमार का टूर्नामैंट में पहुंचने पर स्वागत किया और उनका यहां आने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर अन्य के अलावा दलजीत, जिला परिषद सदस्य गगनदीप चाणथू, कुलविंदर सिंह राणा, परविंदर सिंह पिंकी, बलराज सिंह लाडी, सरपंच तरसेम सिंह, इंस्पैक्टर अमरीक सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here