आशा किरण स्कूल में स्पैशल राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जेएसएस आशा किरण स्पैशल स्कूल जहानखेलां में नेशनल स्पैशल ओलंपिक्स इंडिया और स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया पंजाब चैप्टर के नेतृत्व में आयोजित टेबल टेनिस की नेशनल चैंपियनशिप तीसरे दिन समाप्त हो गई। इस मौके आई.एम.जे.एस सिद्धू सी.ई.ओ. वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड, तरूण चावला डायरेक्टर फाइनेंस वर्धमान यार्न एंड थ्रेड, गेस्ट आफ आनर नवीन अग्रवाल डायरेक्टर जगदंबा फर्नान्सिस और उनकी पत्नी सपना अग्रवाल विशेष रूप से पहुंचे। स्कूल सोसायटी की ओर से अतिथियों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते से किया गया। इस समय स्कूल में पहुंचे अतिथियों को एरिया डायरेक्टर परमजीत सिंह सचदेवा ने इस चैंपियनशिप के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच सुरेश कुमार एवं विकास अग्रवाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का संचालन करते हुए बताया कि चैंपियनशिप में 11 राज्यों की टीमों ने भाग लिया है तथा प्रत्येक डिविजन में 5 टीमें थीं, जिनमें से 7 ने स्वर्ण पदक, 7 ने रजत तथा 7 ने ब्राउन ने पदक जीते हैं।

Advertisements

इस अवसर पर अशोक अरोड़ा स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया पंजाब लुधियाना की ओर से सभी खिलाडिय़ों को ट्रैक सूट दिए गए, इस समय परमजीत सचदेवा की ओर से सभी खिलाडिय़ों और कोचों को टी-शर्ट दी गईं। इस समय तरनजीत सिंह सी.ए. ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीम को 2100 रुपये की धनराशि दी गई। इस मौके पर नवीन अग्रवाल ने कहा कि हम विशेष बच्चों के उत्साह को सलाम करते हैं और इन बच्चों ने जो प्रतिभा दिखाई है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है और इन बच्चों ने साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। इस अवसर पर आई.एम.जे.एस सिद्धू ने कहा कि आशादीप वेलफेयर सोसायटी द्वारा की जा रही गतिविधियों से समाज को प्रेरणा मिलती है और सोसायटी विशेष बच्चों के विकास में पूरा योगदान दे रही है और हम हमेशा आशादीप सोसायटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। इस अवसर पर मनदीप बराड़, आशादीप वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष तरनजीत सिंह सीए, सचिव हरबंस सिंह, मलकीत सिंह महेरू, हरमेश तलवाड़, हरीश चंद्र ऐरी, हरीश ठाकुर, राम कुमार शर्मा, सिद्धू, कोर्स कोऑर्डिनेटर बरिंदर कुमार, प्रिंसिपल शैली शर्मा और सभी विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here