अंतरराष्ट्रीय स्तर अबेकस प्रतियोगिता में माधव सैनी ने हासिल किया पहला स्थान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चैंपियंस वर्ल्ड द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर अबेकस प्रतियोगिता में माधव सिंह सैनी सपुत्र संदीप सिंह सैनी ने चैंपियंस वर्ल्ड की अंतरराष्ट्रीय स्तर अबेकस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। होशियारपुर के प्रसिद्ध समाज सेवी स परमजीत सिंह सचदेवा ने सभी विजेताओ को बधाई थी। उन्होंने कहा की प्रत्येक बच्चे को यह अद्भुत शिक्षा सीखनी चाहिए, जो प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में उनकी मदद करेगी। मास्टरमाइंड के निर्देशक मनी गोगिया ने बताया इस प्रतियोगिता में कुल 16000 छात्रो ने भाग लिया जिसमे से 48 छात्रो को उनकी श्रेणी के हिसाब से पुरस्कृत किया।

Advertisements

इस चुनोतिपूर्ण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को केवल 20 मिनट की अवधि में 70 प्रश्नों को हल करना था। मास्टरमाइंड इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मनी गोगिया ने बताया उनके इंस्टीट्यूट के सात साल के माधव सिंह सैनी ने सबसे कम समय में सारे सही जवाब देकर न केवल पंजाब बल्कि होशियारपुर का भी नाम रोशन किया। वही अन्य प्रतिभागी बिकुल वालिया, मान्या जग्गी, तेविश चोपड़ा, डिंकी, बार्बी वर्मा, राघव श्रीधर ने 69 अंक, जनमीत सिंह, नमन जसवाल, हिमांशु, लवन्या जग्गी, प्रभजोत सिंह ने 68 अंक लेकर उत्तीर्ण हुए। डायरेक्टर मनी गोगिया ने बताया मास्टरमाइंड मॉडल टाउन ब्रांच से 3 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा तीनों विद्यार्थियों के 99त्न अंक प्राप्त हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here