विश्व दिव्यांगता दिवस पर झुग्गी-झोपड़ी के इलाकों में जागरूकता कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल तथा टी.टी.आई डिप्लोमा विद्यार्थियों की ओर से समुदाय आधारित पुनर्वास (सी.बी.आर) जागरुक्ता कैंप जहान खेलां बस्ती में लगाया गया। वहां जाकर बस्ती के समुदाय के परिवारों को इक्_ा करके उन्हे स्वास्थय, सफाई और शिक्षा के बारे में डिप्लोमा विद्यार्थियों खिमा राम, अशोक कुमार और नीरज मील ने जागरुक किया और कहा कि अपने आस पास की और अपनी तथा बच्चों की सफाई, स्वास्थय पर ध्यान दें और सरकार की ओर से दी जा रही निशुल्क शिक्षा का लाभ उठाएं।

Advertisements

इस अवसर पर निरवैर कौर, लैक्चरार ने बताया कि अगर कोई बच्चा स्कूल जाने में अक्षम है या किसी प्रकार की कोई दिव्यांगता है तो आप विशेष स्कूल और विशेष शिक्षक से संपर्क करें और विशेष स्कूल और समावेशी शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करें। वहां उपस्थित सभी समुदाय के परिवारों के सदस्यों को बिस्कुट और चिप्स वितरित किए गए । अंत में प्रिंसीपल शैली शर्मा ने उन्हें स्वच्छता औरे शिक्षा की महत्ता के बारे में बताया और प्रेम, लैक्चरार ने सभी का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here