संघर्ष कमेटी के प्रयास से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को कोरोना के टीके लगने शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भंगी पुल के पास रहते झुग्गी-झोंपड़ी वालों को संघर्ष कमेटी के प्रयास से कोरोना के टीके लगने शुरू हो गये हैं। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि इसके लिए ऐडीशनल डिप्टी कमिशनर बधाई के पात्र है। जिन्होंने समय की नजाकत को समझते हुये तुरन्त आदेश दिये। कर्मवीर बाली ने कहा कि टीकाकरण अधिकारी सीमा गर्ग ने पूरे समय पर अपनी टीम भेजकर टीके लगाने शुरू कर दिये जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। कर्मवीर बाली ने कहा कि आधारकार्ड न होने के बावजूद भी मोबाईल नम्बर लेकर टीके लगाये गये।

Advertisements

अब समाज सेवी संस्थाओं को चाहिये कि जहां किसी को टीका नही लगा उन्हें टीका लगाने का प्रयास करें और कोरोना जैसी महांमारी से राहत पाने का प्रयत्न करें। जहां-जहां भी झुग्गी-झोंपड़ी वाले रहते हैं उन्हें जागृत किया जाये क्योंकि यह लोग मेहनत मज़दूरी करके सिवाये अपना पेट भरने के सिवा कुछ नहीं जानते। इनसे सम्पर्क करके सरकारी योजनायें इनके पास पहुंचाई जायें और इन्हें जागृत किया जाये। जि़ला संघर्ष कमेटी प्रशासन के सहयोग से सभी को जिनके टीके अभी तक नहीं लगे उन्हें लगवाने के लिए प्रयासरत रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here