डॉ. ओबराय 23 सितंबर को होशियारपुर में अलग-अलग समाज सेवी कार्यों की रखेंगे आधारशिला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज.) राकेश भार्गव: सरबत दा भला ट्रस्ट की होशियारपुर इकाई के प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी ने बताया कि ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डॉक्टर एस पी सिंह ओबराय 23 सितंबर को एक दिवसीय दौरे के दौरान जिला होशियारपुर में अलग अलग स्थानों पर सामाज सेवा में और स्तंभ स्थापित करते हुए सुबह 11:30 बजे श्री गुरु हरकृष्ण जी पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 तलवाड़ा में क्लीनिकल लैबोरेट्री का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात् दोपहर 1.30 बजे गुरूद्वारा रामपुर खेड़ा में क्लीनिकल लैबोरेट्री का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन सायं 3 बजे राजपूत सभा होशियारपुर द्बारा
संचालित राजपूत भबन नजदीक बूलांबाड़ी चौक होशियारपुर में सैंपल क्लैक्शन सैंटर को समाज सेवा के लिए समर्पित किया जाएगा। ट्रस्ट के सचिव अबतार सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को ही सायं 4 बजे ट्रस्ट के कार्यालय में प्रैस कांन्फ्रेंस की जाएगी। इस अवसर पर अन्य के साथ साथ वी एस रंधावा,जगमीत सिंह सेठी, गुरप्रीत सिंह, नरेंद्र सिंह ,लैफ्टीनैंट जनरल जे एस ढिल्लों, दिलराज सिंह, मनजीत जंडा, राकेश भार्गव, नरेंद्र धूर, पुरुषोत्तम सैनी एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here