समस्या बरकरार: बारिश से राहत, जलभराव से आफत

3
-नगर परिषद से नगर निगम होने पर शहर का विकास तो हुआ नहीं पर निगम पर काबिजों का विकास चरम पर-
होशियारपुर, 22 सितंबर: होशियारपुर में 22 सितंबर को देर सायं हुई बारिश के कारण जहां तापमान में भारी गिरावट आ गई वहीं बारिश के कारण शहर की सडक़ों ने नहर का रूप धारण कर लिया। शहर का कोई ऐसा इलाका नहीं था जहां बारिश के बाद पानी जमा न हुआ हो। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी हुई। होशियारपुर को नगर परिषद से नगर निगम बने हुए दो साल होने को हैं पर शहर का सुधार नाममात्र ही हो रहा है। इतना जरूर है कि अधिकारियों और निगम पर काबिज लोगों के विकास की गाथा सबके सामने हैं। आज देर सायं करीब एक घंटा जोरदार बारिश हुई। शहर के निचले इलाकों में लोगों के घरों एवं दुकानों में पानी घुसने से लोगों को और भी दिक्कत हुई।

Advertisements

2

बारिश के कारण शहर का घंटाघर क्षेत्र, जालंधर रोड, फगवाड़ा रोड, प्रभातचौक, फगवाड़ा चौक, सरकारी कालेज चौक, रेलवे मंडी चुंगी, रेलवे रोड इत्यादि क्षेत्र पूरी तरह से जल मग्न हो गए। सडक़ों पर जमा पानी के कारण कई लोगों के वाहन बंद पड़ गए। करीब डेढ माह बाद हुई बारिश के कारण उमस से भले ही राहत मिली हो पर जल भराव से परेशानी हुई। इस बारिश को फसलों एवं धरती के नीचे पानी का स्तर बढ़ाने में लाभकारी समझा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here