चुनावी स्टंट साबित हो रही गुरू रविदास आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा लाभ: विधायक अरोड़ा

sunader sham arora-पिछले विधानसभा चुनाव में लोगों की संवेदना और वोट बटौरने के लिए सरकार ने खोली थी यूनिवर्सिटी
होशियारपुर : पिछले विधान सभा चुनाव में लाभ लेने के उद्देश्य से पंजाब सरकार द्वारा खोली गई गुरू रविदास आयुर्वेद यूनिवर्सिटी मात्र चुनावी स्टंट साबित हो रही है। इसका विद्यार्थियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार ने यूनिवर्सिटी तो खोल दी पर उसकी औपचारिकताएं पूरी करनी जरूरी नहीं समझी। इसके चलते आज यहां से शिक्षित विद्यार्थी सडक़ों पर धरने लगाने को मजबूर हो रहे हैं। जो अति निंदनीय है। उक्त बात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने आज यहां जारी एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2012 में विधानसभा चुनाव को मुख्य रखते हुए तथा लोगों से संवेदना व वोट बटौरने के लिए श्री गुरू रविदास जी महाराज के नाम का प्रयोग किया, पर सरकार यह भूल गई कि यूनिवर्सिटी चलाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करना भी सरकार की जिम्मेदारी है। ऐसा न होने की सूरत में सरकार ने सरासर गलत काम किया है। विधायक अरोड़ा ने किया कि उक्त यूनिवर्सिटी को सैंटर कौंसिल आफ इंडियन मैडिसन से मान्यता प्राप्त करनी चाहिए थी ताकि डिग्री पूरी करने के उपरांत विद्यार्थी बेझिझक अपनी प्रैक्टिस करके भविष्य में आगे बढ़ सकते। इसके अलावा उक्त यूनिवर्सिटी यू.जी.सी. द्वारा मान्य है या नहीं इस पर भी सवाल उठने लगे हैं। और तो और हाल ही में यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किए गए बी.ए.एम.एस. प्रथम वर्ष के परिणाम के उपरांत रीवैल्यूऐशन फीस के माध्यम से भी विद्यार्थियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इतना समय और लाखों रूपये खर्च करने के बावजूद विद्यार्थियों को अपने हकों के लिए सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है, जो अति निंदनीय है और यह सब सरकार की नाकामी का ही नतीजा है। विधायक अरोड़ा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने के दावे करते नहीं थकती तो दूसरी तरफ आयुर्वेद के नाम पर सरेआम विद्यार्थियों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज इंटरनैट का युग है और हर कोई इंटरनैट पर संस्था संबंधी जानकारी एकत्रित कर लेते हैं। मगर उक्त यूनिवर्सिटी की वैबसाइट पर यूनिवर्सिटी संबंधी जो जानकारी अंकित की गई है उसी से हिसाब लगाया जा सकता है कि इसके प्रति सरकार व इसके अधिकारी कितने सजग व गंभीर हैं। विधायक अरोड़ा ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करना चाहिए ताकि लोगों को इसका सही लाभ मिल सके।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here