ढोलवाहा स्कूल में इंग्लिश बूस्टर क्लब के विद्यार्थियों को विभिन्न क्रियाओं के लिए किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ढोलवाहा में इंग्लिश बूस्टर क्लब के विद्यार्थियों को विभिन्न क्रियाओं के लिए सम्मानित किया गया। इनमें से कुछ बच्चे जो लगातार इंग्लिश बूस्टर क्लब में अंग्रेजी भाषा में अपनी वीडियोस बना कर भेजते हैं, और इसके साथ उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया जो बच्चे इंग्लिश भाषा में सुंदर लिखाई में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए। इस मौके पर बोलते हुए स्कूल के इंचार्ज अमनदीप सिंह ने कहा कि प्रत्येक भाषा का अपना एक अस्तित्व है, और अपना एक स्थान है। चाहे पंजाबी हमारी मां बोली है, और हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। फिर भी इंग्लिश भाषा जो कि पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोली और समझी जाती है, तो इससे अवगत होना भी बच्चों के लिए अनिवार्य है।इंग्लिश बूस्टर क्लब की ओर से अलग-अलग क्रियाएं करवाई जाती हैं, जिसमें से बच्चों का हुनर सामने आता है और बच्चे बढिय़ा ढंग से इंग्लिश बोल और समझ पाते हैं, तो यह एक बहुत अच्छा माध्यम है, जिससे बच्चों की अंग्रेजी भाषा पर पकड़ अच्छी बनती है।

Advertisements

इस क्लब में जो बच्चे लगातार भाग लेते हैं उन बच्चों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिन बच्चों को सम्मानित किया गया उनके मुख्य नाम है इस प्रकार हैं 10 +1 साइंस की सलोनी शर्मा, चेतना शर्मा, लखविंदर सिंह और निकिता ठाकुर और 10+2 साइंस के विद्यार्थी हैं, साक्षी, छाया शर्मा और शिवानी। सुंदर लिखाई प्रतियोगिता में जो विद्यार्थी प्रथम, द्वितीय और तृतीय हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं, प्रथम निकिता ठाकुर द्वितीय तरनजीत कौर और तृतीय अमन डडवाल। इस मौके पर प्रीति बाला, लेक्चरर सुभाष शर्मा, रीमा,लेक्चरर सुनीता देवी व सीमा देवी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here