वसीम रिजवी ने हिंदू धर्म अपनाया, उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं

लखनऊ (द स्टैलर न्यूज़)। उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सोमवार को इस्लाम धर्म छोडक़र हिंदू धर्म अपना लिया है। इसके साथ ही वसीम रिजवी का अब नया नाम जितेंद्र नारायण त्यागी हो गया है। हिंदू धर्म अपनाने के बाद उन्होंने कहा कि जब मुझे इस्लाम से निकाल दिया गया तो फिर मेरी मर्जी है कि मैं कौन सा धर्म स्वीकार करूं। सनातन धर्म दुनिया का सबसे पहला धर्म है, जितनी उसमें अच्छाइयां पाई जाती हैं और किसी धर्म में नहीं हैं।

Advertisements

वसीम रिजवी के इस कदम पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से वसीम रिजवी लगातार चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं। उन्होंने देश की 9 मस्जिदों को हिंदुओं को सौंप दिए जाने की बात उठाई थी। कुतुब मीनार परिसर में स्थित मस्जिद को हिंदुस्तान की धरती पर कलंक बताया था। मदरसों की तलीम को आतंकवाद से जोड़ा था। कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी, जिसके बाद शिया और सुन्नी समुदाय के उलेमाओं ने फतवा देकर उन्हें इस्लाम से खारिज कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here