हाई स्कूल नई आबादी का वार्षिक समागम, पार्षद धीर ने मेधावियों का किया सम्मान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पुष्पिंदर। सरकारी कन्या हाई स्कूल नई आबादी वार्ड नंबर 37 में वार्षिक पुरस्कार वितरण समागम का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल सरोज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समागम में स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल सुमन शर्मा व वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुदर्शन धीर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।

Advertisements

समागम दौरान स्कूल प्रिंसिपल सरोज शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस दौरान स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। पूर्व प्रिंसिपल सुमन शर्मा व पार्षद सुदर्शन धीर ने संयुक्त तौर पर मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने कहा कि प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी ऐसे कार्यक्रम होना सरकार का एक बेहतरीन प्रयास है। इस दौरान उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट व स्टाफ द्वारा करवाए गए समागम की प्रशंसा की।

इस दौरान पार्षद सुदर्शन धीर ने कहा कि स्कूलों में योगदान देने की हर संभव सहायता जरुर करनी चाहिए। इस दौरान पार्षद धीर द्वारा स्कूल में ही संस्था गठित की गई जिसका आगाज उन्होंने 500 रुपए देकर किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के विकास कार्यों के लिए आगामी हर माह में उनकी तरफ से स्कूल को 500 रुपए प्रदान किए जाएंगें। उन्होंने कहा कि दानी सज्जन इसमें बढ़चढ़ कर भाग लें ताकि सरकारी स्कूलों के बच्चों को हर सुविधा प्रदान की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here