समाज भलाई मोर्चा ने बाबा साहिब डा. भीम राव आंबेडकर का परिनिर्माण दिवस मनाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। समाज भलाई मोर्चा के मुख्य दफ्तर, सरकारी कॉलेज रोड, होशियारपुर में भारत रत्न नारी मुक्ति दाता संविधान के निर्माता बाबा साहिब डा. भीम राव आंबेडकर का परिनिर्माण दिवस मनाया गया। सब से पहले समाज भलाई मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दविंद्र कुमार सरोया ने बाबा साहिब डा. भीम राव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद बाबा साहिब के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह उन्होने अपना सारा जीवन देश की सेवा, समाज को ऊंचा उठाने में लगा दिया। उन्होने आगे कहा कि उन्होने अपनी अंतिम सांस तक लड़ाई की। देश में भेद-भाव, ऊंच-नीच, धृणा इतनी ज्यादा थी कि बाबा साहिब को अपने जीवन में कदम-कदम पर इस धृणा का सामना करना पड़ा। इस धृणा ने बाबा साहिब के दिल और दिमाग पर बड़ी चोट की। बाबा साहिब ने इन बुराईयों का डट कर विरोध किया तथा समाज को भारत देश के हर एक व्यक्ति को बराबरी के अधिकार ले कर दिए। इस अवसर पर दविंद्र कुमार सरोया ने आगे कहा कि मेरे पास उनके प्रति कोई शब्द ही नहीं हैं जो महानायक महान रहबर बाबा साहिब की बराबरी कर सकें।

Advertisements

उन्होने कहा बाबा साहिब को एक सैलूट बनता है। उन्होने आगे बताया की परिनिर्माण दिवस 6 दिसंबर को बाबा साहिब हम सभी को छोड़ कर अपना आप देश के लिए, समाज के लिए कुर्बान करके चले गये इसके साथ ही उन्होने कहा कि बाबा साहिब जब तक धरती चांद रहेगा, बाबा साहिब तब तक तेरा नाम रहेगा। इस अवसर पर समाज भालाई मोर्चे के विभिन्न पदाधिकारी रविंद्र सिंह, मनदीप सिंह, राम स्वरुप, नरिन्द्र पाल, हरीश कुमार, शरण पाल, गुरमुख सिंह, दलवीर सिंह, मलकीत सिंह मिन्टू राजेवाल, हर्ष, पवन कुमार, गुरमुख सिंह टिब्बा साहिब, तपिंद्र कुमार, मन्नु सरोया, रबीन शर्मा, परमजीत महा सचिव, तरविंद्र कुमार कैशियर, रीचा ताजेवाल, बलवीर कुमार, प्रेम, विकास, हरजिंद्र, गोपी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here