अमेरिका: 5 साल से छोटे बच्चों के लिए और निजी क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारियों के लिए वैक्सीन जरुरी

न्यूयॉर्क (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक ने सभी को चिंता में डाल दिया है। नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए न्यूयॉर्क ने टीकाकरण प्रक्रिया को तेज कर दिया है, जिसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए और निजी क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारियों के लिए वैक्सीन जरुरी कर दी गई है।

Advertisements

बता दें कि अमेरिका में ओमिक्रोन वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। नए वैरिएंट के प्रकोप से बचने के लिए अभी एक मात्र टीकाकरण ही उपाय साबित हो सकता है। मेयर बिल डी ब्लासियो ने कहा कि सबसे अधिक आबादी वाले अमेरिकी शहर ने निजी कंपनी के सभी 184 हजार युवा कर्मचारियों को 27 दिसंबर तक का समय दिया है, जिसके बाद उनसे टीका लगे होने का प्रमाण लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here