राजीव कुमार अरोड़ा ने दूसरी बार जीता रिलायंस निपौन लाईफ इन्शोरैंस का एम.डी.आर.टी. का खिताब

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रिलायन्स निपौन लाईफ इंशोरैंस, शाखा होशियारपुर की एक बैठक होटल प्रेज़ीडैंसी में शाखा प्रबन्धक दीपक गुप्ता एवं उप-शाखा प्रबन्धक समीर सागर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कम्पनी के क्षेत्रिय प्रबन्धक अरूण सैनी मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।

Advertisements

शाखा प्रबन्धक दीपक गुप्ता ने बताया कि हमारी शाखा होशियारपुर के वित्तिय सलाहकार राजीव कुमार अरोड़ा ने वर्ष 2020 की तरह दूसरी बार वर्ष 2021 में 31 लाख रुपे का इन्शोरैंस प्रीमियम का बिजनैस करके एम.डी.आर.टी. का खिताब हासिल किया, जोकि इन्शोरैंस सैक्टर की एक विशेष उपलब्धि है। शाखा के उप-प्रबन्धक समीर सागर ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में राजीव कुमार अरोड़ा की पत्नी सीमा अरोड़ा का मुख्य योगदान रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरूण सैनी ने उनके इस माईल स्टोन को प्राप्त करने को सराहा। उन्होंने कहा कि हमारी कम्पनी लाईफ इन्शोरैंस सैक्टर में बहुत प्रगितशील कम्पनी है। कम्पनी की नई इन्शोरैंस स्कीम निश्चित समृद्धि की शुरूआत एक महीने में ही 2500 के करीब पॉलिसी बेचकर लगभग 100 करोड़ रुपए के प्रीमियम का व्यापार किया। उन्होंने इस पॉलिसी के अन्तर्गत लाभ के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर पूनम सैनी, सीमा अरोड़ा, एडवोकेट संदीप कैहड़, पी.पी. जसवाल, विजय कुमार सेठी, प्रशान्त सेठी, मीनू सेठी, चन्द्र प्रकाश, भूपेन्द्र सिंह, संजीव कुमार अरोड़ा, अंकुश कुमार, रोहन कपूर, पायल व मन्निदर कौर परिवार सहित शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here