जिला संघर्ष कमेटी की बैठक में भ्रष्टाचार के संबंध में चर्चा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई । इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि भ्रष्टाचार का मेन दफ्तर चंडीगढ़ है बाकी सभी इसकी ब्रांचें बनकर काम कर रही है। जब तक चंडीगढ़ से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा तब तक नीचे भ्रष्टाचार वैसे ही चलता रहेगा। बाली ने कहा कि जब चुनाव नजदीक होते हैं भ्रष्टाचार समाप्त करने की बातें शुरू हो जाती हैं जिसे जनता की दुखती नब्ज पर हाथ रखकर इस्तेमाल करने के सिवा कुछ नहीं होता कर्मवीर बाली ने कहा एक चैनल पर अपना साक्षातकार देते हुए रिटायर्ड पी.सी.एस. अधिकारी राकेश अहीर ने भ्रष्टाचार की पर्तें उखाड़ते हुए कहा 90 प्रतिशत काम चंडीगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय में गलत लोगों के होते हैं जो 10 प्रतिशत सही काम करवाने जाते हैं वह हाथ मलते रह जाते हैं उनका कहने का तात्पर्य यह था कि पैसे के लेनदेन करके गलत लोग काम करवाने में सफल रहते हैं 10 प्रतिशत सही जो पैसा नहीं खर्च करते वो हाथ मलते रह जाते हैं ।

Advertisements

राकेश अधीर के मुताबिक भ्रष्टाचार को समाप्त नहीं किया जा सकता यह सिर्फ बयानबाजी तक सीमित है। भ्रष्टाचार में संलिप्त एक विधायक के बारे में उन्होंने कहा इन्हें जनता से नैतिकता के आधार पर माफी मांगनी चाहिए । भ्रष्टाचार के संबंध में उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता खुद परेशान हो जाता है ऐसे व्यक्ति को ना तो विधायक अच्छा समझता है ना ही ऑफिसर अच्छा समझते हैं। कर्मवीर बाली ने कहा भ्रष्टाचार वोट लेने का माध्यम बन गया है जबकि सभी इसमें संलिप्त हैं । इसे समाप्त नहीं किया जा सकता । इस अवसर पर निर्मल सिंह, विद्या भूषण, विपन कुमार, उत्तम सिंह, सोहन सिंह शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here