पशु-पक्षीओं की सेवा भी भगवान के भजन के समान: विधायक अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जो युवा मानव सेवा के साथ-साथ बेजुबान जानवरों की सेवा में अपना जीवन समर्पित करते हैं उन्हें मैं दिल से प्रणाम करता हूं और उनके किसी काम आ सकूं इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा। यह विचार पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने कांग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं का स्वागत करने दौरान उन्हें सम्मानित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर अलग-अलग वार्डों के युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा। इस दौरान रघवीर गिल, गौरव, मुनीष कुमार, शिवम कुमार, शिवम कुमार, संदीप कुमार, जतिन कुमार, शिवम कंडा आदि जोकि एनीमल केयर फोर्स के सदस्य हैं ने पार्षद नवाब पहलवान की प्रेरणा से यह कदम उठाया।

Advertisements

इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक अरोड़ा ने कहा कि बेजुबान जानवरों की सेवा में जुटे यह नौजवान प्रशंसा के पात्र हैं और उनकी तरफ से उन्हें यह आश्वासन है कि वह उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। श्री अरोड़ा ने कहा कि मानव सेवा के साथ-साथ पशु-पक्षीओं की सेवा भी भगवान के भजन के समान है और ऐसे लोगों पर भगवान की विशेष कृपा होती है। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, ब्लाक अध्यक्ष कैप्टन कर्मचंद, डिम्पल अरोड़ा तथा सरपंच कुलदीप अरोड़ा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here