हरियाना वैल्फेयर कमेटी ने की सरकारी अस्पताल को अपग्रेड करने की मांग

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। कस्बा हरियाना में हरियाना वैल्फेयर कमेटी के अध्यक्ष वरिंदर कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कमेटी के सभी सदस्यों ने शिरकत की। इस बैठक में विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने कस्बा हरियाना में काफी समय से बस स्टैंड व कम्युनिटी हाल की मांग पूरी होने व इनका निर्माण आरंभ होने पर आभार व्यक्त किया व कहा कि इन सुविधाओं से कस्बा हरियाना के निवासियों को काफी फायदा मिलेगा जिसके लिए सभी प्रशासन के आभारी हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कस्बा हरियाना में हरियाना निवासी व आसपास के इलाके की जनता कस्बे के सरकारी अस्पताल के अपग्रेड न होने के चलते सेहत संबंधी सुविधा से वंचित हैं व आपातकाल में यहां फस्टेड न मिलने के कारण कई बार मरीज़ को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है व कई कई बार तो सरकारी अस्पताल के आभाव में मरीज़ को दूरदराज अस्पताल पहुंचते-पहुंचते ही जान से हाथ धोने पड़ जाते हैं। कमेटी के सदस्यों रमन कुमार,सुरिंदर कुमार, हरदीप,जसविंदर सिंह, बालकिशन,रूपलाल,रामकृष्ण,धर्मवती,गुरमीत सिंह, वरिंदर व जंग बहादुर ने मांग की है कि कस्बा हरियाना के सरकारी अस्पताल को तुरंत अपग्रेड किया जाए ताकि लोगों को जरूरत पडऩें पर सेहत सम्बन्धी सुविधा प्राप्त हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here