ओ.बी.सी. के लिए अलग कमीशन बना केन्द्र सरकार ने समाज को दिया तोहफा: जसपाल

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़): हिन्दोस्तान में सब से बड़ा वर्ग ओ.बी.सी. आज हर्षोल्लास से केन्द्र सरकार का धन्यवाद कर रहा है, क्यों कि पहली बार उन्हे अलग कमीशन दे कर उन की मुश्किलों को हल करने का प्रयास किया गया है। उपरोक्त शब्द श्री दक्ष वैलफेयर एवं चैरीटेबल सोसायटी के चेयरमैन जसपाल सिंह खीवा ने आज ओ.बी.सी. श्र्रेणी के लिए अलग कमीशन बनाने पर केन्द्र सरकार के धन्यवाद हेतु भा.ज.पा. के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना को प्रशंसा पत्र देने के अवसर पर कहे।

Advertisements

इस मौके पर अविनाश राय खन्ना ने कहा कि 42 से 43 प्रतिशत पिछड़ी श्र्रेणी वर्ग, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश की रीढ़ की हड्डी मानते हैं और इस श्र्रेणी के उध्दार के लिए वो पहले दिन से ही वचनबध्द हैं। उन्होने कहा कि अब ओ.बी.सी. का अलग कमीशन बन जाने से उन के बहुत से मसले अपने स्तर पर ही हल हो जाएंगे।इस मौके पर यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड, पंजाब के पूर्व सीनियर वाईस चेयरमैन संजीव तलवाड़ ,वल्र्ड रामगढिय़ा सिक्ख आर्गेनाईकोशन के अध्यक्ष हरदेव सिंह कौंसल, इकनाम सिंह , जसविन्द्र सिंह, कमलजीत सिंह आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here