नई सोच के माध्यम से वार्ड नं 50 के मोहल्ला नीलकंठ में करवाई गई फॉगिंग: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कहने को तो नगर निगम के अधिकारी नए-नए बयान दे रहे हैं कि शहर में फागिंग युद्ध स्तर पर की जा रही है जबकि सच्चाई यह है कि फागिंग के नाम पर जनता को गुराह किया जा रहा है। शहर के बाहरी इलाकों में अभी तक फागिंग हुई ही नहीं जैसे सुंदर नगर, मोहल्ला नील कंठ आदि शहर के 50 वार्डों में अधूरी फागिंग हो रही है जिसके चलते मलेरिया, डेंगू के मरीज़ों में बढ़ोतरी हो रही है जिसके लिए नगर-निगम जिम्मेदार है। यह विचार जिला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने व्यक्त किए। कर्मवीर बाली ने कहा पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद ने जो समाज सेवक संस्था नई सोच के माध्यम से फागिंग का कार्य शुरु किया है उसके सहयोग से आज वार्ड नं 50 का मोहल्ला नीलकंठ में फागिंग की गई। यहां की जनता का कहना है कि मोहल्ला नीलकंठ की जनता से ऐसे व्यवहार किया जाता है जैसे यह नगर निगम की सीमा के बाहर हो और सौतेलापन हो रहा है।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि जहां फागिंग की जरुरत है वहां की नहीं जाती, जहां जरुरत नहीं वहां चुनावों को देखते हुए फागिंग हो रही है। मुहल्ला नील कंठ पिछड़ा इलाका है, यहां लाईसेंस बनते हैं और लोग दूर दूर से यहां आते हैं जिसके कारण गहमा गहमी रहती है। परन्तु अफसोस की बात है कि यहां पर जंगली बूटियों तथा झाडिय़ों की भरमार है और मच्छरों का सम्राज्य बना हुआ है । यहां पर बिमारी फैलने का अंदेश बना रहता है। लेकिन नगर निगम अनजान और वेखबर बना हुआ है। नगर निगम जल्द से जल्द यहां ध्यान दे और फागिंग करवाये तथा सफाई व्यवस्था का ख्याल रखे। इस अवसर पर लेडिज़ विंग संघर्ष कमेटी की प्रधान प्रवीण कुमारी, बलवीर कौर, रजविन्द्र कौर, सत्या देवी, जगदीश कौर, नीरज शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here