चब्बेवाल के हरेक गांव का सारा विकास मेरी पहल: डा. राज

होशियारपुर/चब्बेवाल(द स्टैलर न्यूज़)। गत दिनों विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार ने गांवों के विकास कार्यों का विवरण लेने के लिए पंचायत अधिकारियों, बीडीपीओ, पंचायती सचिव तथा गांव के सरपंचों के साथ विभिन्न बैठकें की। ब्लाक माहिलपुर के अधीन पड़ते गांवों के लिए माहिलपुर पंचायत कार्यालय तथा होशियारपुर ब्लाक तहत पड़ते गांवों के लिए अपने निवास स्थान पर मीटिंग की। उन्होंने इस मौके पर मौजूद सरपंचों से उनके जरूरी विकास के कामों की जानकारी प्राप्त की। संबंधित पंचायत सचिव तथा बीडीपीओ से कामों की स्थिति का विवरण लिया तथा सारे पैंडिंग काम जल्द पूरा करने के उन्हें निर्देश दिए।

Advertisements

डा. राज ने कहा कि 20 करोड़ के जो नए फंड पंचायतों को जारी किए जा चुके हैं उनका सद्उपयोग कर लोगों तक जरूरी सहूलियतें पहुंचाई जाएं यह हमारा उद्देश्य होना चाहिए। पंचायत अधिकारी तथा पंचायतें हलके में सदभावना से काम करेंगी तो काम तेजी से होंगे। उन्होंने कहा कि चब्बेवाल के हर गांव का समस्त विकास मेरी पहल है तथा मैं इसके प्रति वचनबद्ध हूं। इस मौके पर बीडीपीओ माहिलपुर जसविंदर संह, बीडीपीओ होशियारपुर अभय चंद्र, जे.ई. धर्मपाल, जे.ई. गौतम, जे.ई. रोशन लाल, जे.ई. मोता सिंह, सुपरिडेंट सुखविंदर सिंह, डा. विपिन पचनंगल मार्किट कमेटी उपचेयरमैन, जसविंदर ठक्करवाल जिला परिषद मैंबर, दलवीर ब्लाक प्रधान जगजीत पाल सिंह जलवेहरा, जस्सा कुशलपुर, टोडरपुर से डेनी भट्टी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here