लायसं क्लब विश्वास ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को भेंट किए जुराबें और स्वैटर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लायसं क्लब होशियारपुर विश्वास की तरफ से सर्दी के मौदम को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूल फतेहगढ़ में बच्चों को गर्म जुराबें एवं स्वैटर भेंट किए गए। इस मौके पर प्रधान शाखा बग्गा की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को सामग्री भेंट की गई और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर शाखा बग्गा ने कहा कि बच्चे अगर शिक्षित होंगे तो ही शिक्षित समाज की संरचना के सपने को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ते बच्चों को शैक्षणिक सामग्री के साथ-साथ वर्दी व अन्य जरुरत का सामान मिलता रहे तो बच्चे का मन पढ़ाई में लगता है। अन्यथा सुविधाओं एवं साधनों की कमी बच्चों की पढ़ाई में सबसे बड़ी बाधा के रुप में उभर कर सामने आती है। इसलिए क्लब द्वारा समट-समय पर बच्चों को शिक्षा एवं उनकी जरुरत से संबंधित सामग्री भेंट की जाती है। इस अवसर पर क्लब के सचिव रोहित अग्रवाल एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य सभी के मौलिक अधिकार हैं तथा इन क्षेत्रों में आज भी बहुत काम करने की जरुरत है।

Advertisements

जिस प्रकार बूंध-बूंध से धड़ा भरता है उसी प्रकार जरुरतमंदों की थोड़ी-थोड़ी मदद करने से समाज के पिछड़े भाई-बहनों को समाज की मुख्य धारा में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्लब की तरफ से समय-समय पर किए जाने वाले मानव सेवी कार्यों का बहुत सारे जरुरतमंद परिवारों को लाभ मिलता है। बच्चे हमारा भविष्य हैं और इनकी जरुरतों का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को क्लब सदस्य बाखूबी निभा रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मीनू सेठी ने क्लब द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की गई और क्लब का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर स्कूल की तरफ से आरती राणा, सोनू, दीदार सिंह, हर्ष कुमार, सोनिका जोशी, विजय अरोड़ा चेयरमैन रोड़ सेफ्टी, कुमार गौरव, दविंदर कुमार, एसएम सिद्धू, डीके बब्बर, उमा शंकर, सतीश नारंग आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here