राजन मेहरा ने पेडा के बोर्ड आफ गवर्नेंस के डायरैक्टर के तौर पर संभाला पद

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी और कैबिनेट मंत्री डा. राज कुमार वेरका के दूरदर्शी नेतृत्व अधीन श्री राजन मेहरा ने आज पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी के कार्यालय में बोर्ड आफ गवर्नेंस (बी.ओ.जी.) के डायरैक्टर के तौर पर पद संभाला, जो कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय के अधीन है। श्री मेहरा ने बोर्ड आफ गवर्नेंस के डायरैक्टर की ज़िम्मेदारी पेडा के चेयरमैन श्री एच.एस. हंसपाल, पेडा के सीनियर वाइस चेयरमैन श्री रवि मोहन कपूर, पेडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री नवजोत पाल सिंह रंधावा और पेडा के डायरैक्टर श्री एम.पी. सिंह की हाज़िरी में संभाली।

Advertisements


श्री नवजोत पाल सिंह रंधावा ने श्री राजन मेहरा को पेडा की तरफ से चलाए जा रहे नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्टों /गतिविधियों के बारे जानकारी दी। बोर्ड आफ गवर्नेंस के डायरैक्टर श्री मेहरा ने इस सैक्टर को आगे बढ़ाने और पंजाब में और नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्टों में संभावनाएं तलाशने पर ज़ोर दिया। उन्होंने पंजाब के शहरों में सौर्य ऊर्जा प्रोजेक्टों, बायोमास -सीएनजी प्रोजेक्टों, एसपीवी पम्पिंग स्कीमों आदि में गहरी रूचि दिखाई। उन्होंने पंजाब राज्य में ऊर्जा के ग़ैर-रिवायती ग्रीन स्रोतों के विकास और प्रसार के लिए अथक काम करने का प्रण लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here