परगट सिंह ने 17 दिसंबर को प्रतापपुरा में होने वाले राज्य स्तरीय समागम के प्रबंधों का लिया जायज़ा

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के शिक्षा और खेल मंत्री परगट सिंह ने बुद्धवार शाम को प्रतापपुरा अनाज मंडी में 17 दिसंबर को होने वाले राज्य स्तरीय समागम के प्रबंधों और तैयारियों का जायज़ा लिया । स्थानीय सर्कट हाऊस में तैयारियों का जायज़ा लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि समागम की अध्यक्षता पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की तरफ से जाएगी ,जबकि पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन सुनील जाखड़ और कांग्रेस पार्टी के पंजाब मामलों के इंचार्ज हरीश चौधरी भी शमूलियत करेंगे और सभा को संबोधन करेंगे।

Advertisements

विधायक सुशील कुमार रिंकू, रजिन्दर बेरी और हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की मौजुदगी में कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी जनतक सभा को संबोधन करने के इलावा बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेदकर सरकारी को -ऐजूकेशन कालेज बूटा मंडी को समर्पित करेंगे। इस उपरांत उनकी तरफ से 120 फूटी रोड पर कबीर भवन का नींव पत्थर रखा जाएगा और एबीडी क्षेत्र में ट्रंक स्टरोम ड्रेनेज व्यवस्था की शुरूआत की जायेगी। इससे पहले डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी और पुलिस कमिशनर नौनेहाल सिंह की तरफ से सिविल और पुलिस आधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय समागम वाले स्थान का दौरा किया गया, जहाँ उन्होंने चल रहे प्रबंधों को समय पर पूरा करने के लिए सम्बन्धित आधिकारियों को आदेश जारी किए।       

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here