धरी गई शातिर युवती: रईस थे निशाना, बनाती थी शारीरिक संबंध और करती थी ब्लैकमेल

protitutions-black-mail-amritsar-news-hoshiarpur

-अपने शौक पूरा करने के लिए रईसों को प्रेमजाल में फंसाती थी शातिर युवती, शारीरिक संबंध बनाकर बाद में करती थी ब्लैकमेल-पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की शुरु
अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रेमजाल में रईसों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने उपरांत उन्हें ब्लैकमेल करने वाली एक शातिर युवती को अमृतसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ऐसा ही एक मामला लेकर पुलिस के पास पहुंची युवती अपने ही जाल में फंस गई और पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों पर टिक न सकी और पुलिस की सख्ती के बाद उसने सब कुछ सच-सच उगल दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
इस संबंधी पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए ए.डी.सी.पी. गौतम सिंघल ने बताया कि सोमवार को उनके पास एक बलात्कार का मामला पहुंचा था। जो लडक़ी उसके साथ बलात्कार होने की बात कर रही थी, उससे जब पुलिस ने सलाव पूछे तो वह अपनी किसी भी बात पर टिकी नहीं

Advertisements

रह पाई और पुलिस द्वारा बिछाए जाल में फंस गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह होटल कर्मियों व वहां रुके रईस लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसा कर उनसे रुपये एंठती थी। ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ थाने में भी दर्ज हुआ था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस व वहां स्थित ताज होटल से संपर्क किया तो पता चला कि उक्त लडक़ी पुरुषों को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करती थी। ए.डी.सी.पी. ने बताया कि जांच में सामने आया कि उक्त युवती काफी शातिर है और उसने ताज होटल के एक स्टाफ सदस्य को अपने जाल में फंसाया था। 18 मई को वह प्लेन से अमृतसर पहुंची और एक थ्री स्टार होटल में ठहरने के लिए गई, मगर होटल प्रबंधन को अपने सिस्टम से पहले ही अलर्ट मिल चुका था और उन्होंने उसे वहां रुकने की इजाजत नहीं दी। इस पर वह किसी अन्य होटल में चली गई।
उन्होंने बताया कि युवती दिल्ली के किसी कॉल सैंटर में काम करती है और उसे प्लेन में सफर करना तथा और महंगे शौक लग गए थे। इसी चक्कर में वह प्लेन व ट्रेन के ए.सी. कोच में रईसजादों को फंसाने के फिराक में रहती थी तथा शारीरिक संबंध बनाने उपरांत उन्हें ब्लैकमेल करती थी। ए.डी.सी.पी. ने

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

बताया कि युवती से आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसैंस भी बरामद हुआ है जो अलग-अलग पते के हैं, एक पर जयपुर तो दूसरे पर उज्जैन का पता अंकित है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

courtesy- for more detail: http://ptbnews.in/news_details.html?id=1082

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here