‘आप’: संजय सिंह के निजी सहायक और एक समर्थक पर मामला दर्ज

-महिला कार्यकर्ता ने पुलिस में उक्त लोगों के खिलाफ दी थी प्रताडि़त करने की शिकायत-
नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी की मुश्किलें एक बाद एक बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ जहां पार्टी सुप्रीमों पर पार्टी के ही पूर्व नेताओं द्वारा कथित तौर पर भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं तो वहीं आप के कई नेता महिला यौन शोषण के आरोपों से घिर चुके हैं। जिसके चलते पार्टी की छवि जनता में धूमिल होती जा रही है। ताजा मामले में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के निजी सहायक और एक अन्य समर्थक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। पश्चिमी दिल्ली की एक कार्यकर्ता ने तिलक नगर थाने में उक्त दोनों कथित आरोपियों पर पिछले माह यौन शोषण संबंधी शिकायत

Advertisements

दर्ज करवाई थी। पुलिस द्वारा कानूनी राय लेने के पश्चात मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। पीडि़ता महिला कार्यकर्ता के अनुसार उसे पार्टी में एम.सी.डी. चुनाव में टिकट वितरण में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले को उठाने नहीं दिया गया था तथा उसने संजय सिंह के निजी सहायक और एक आप समर्थक के खिलाफ प्रताडि़त करने की पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी।
राजनीतिक माहिरों की माने तो हाल ही में पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में भी संजय सिंह, दुर्गेश पाठक व अन्य कई नेताओं पर पंजाबियों के साथ धोखा करने और फंड में हेराफेरी को लेकर हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोप इन्हीं की पार्टी से जुड़े रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा लगाए जाते रहे, जिसके चलते कईयों को पार्टी से बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा था। इतना ही नहीं कई नेताओं पर तो नशा व शबाब की लत्त को पूरा करने हेतु कार्यकर्ताओं को टिकट का झांसा देकर उनसे खूब सेवा करवाने संबंधी बातें भी सामने आ चुकी हैं। जिसके चलते पार्टी का ऐसा अक्स खराब हुआ कि पंजाब में आप की हवा होने के बावजूद आप को सफलता नहीं मिली। अब दिल्ली में

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

पार्टी के अपने ही कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा पार्टी के आला व अन्य नेताओं पर भ्रष्टाचार व यौनशोषण जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं को लेकर किसी भी पार्टी नेता के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं है। अब आने वाले समय में देखना होगा कि क्या पार्टी जनता के बीच अपनी साख बचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here