किसानों ने हलका विधायक को मांगों संबंधी दिया ज्ञापन

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़, (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : पंडित जी : दोआबा किसान संघर्ष कमेटी व् पगड़ी संभाल जट्टा कमेटी की टीम ने किसानों की मांगों को लेकर मांग पत्र विधायक टांडा संगत सिंह गिलजियां को भेंट किया। किसान जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों ने विधायक को सरकार तक आवाज पहुंचाने की अपील करते कहा कि सरकार अपने वायदे के मुताबिक़ किसानों का सारा कज़ऱ् माफ़ करे। सभी गन्ना मिलों को सरकार एक नवंबर से चलाने का निर्देश जारी करे। गन्ने की 238 वराइटी को अर्ली वराइटी घोषित किया जाए। पिछले चार साल से गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए और इस साल सरकार गन्ने का समर्थन मूल्य 350 रूपए प्रति क्विंटल तय करे। विधायक गिलजियां ने कहा के वो खुद किसान है और उन्हें किसानो की सभी समस्याओं बारे पता है वो सभी मांगो को सरकार के पास पहुंचाने के साथ उनकी पैरवाई करेंगे।

Advertisements

इस दौरान प्रधान जंगवीर सिंह, जोगिन्दर सिंह गिलजियां, बलबीर सिंह, सुरिंदर सिंह, प्रीत मोहन हैप्पी, मास्टर गुरनाम सिंह ,रणजीत सिंह बाजवा, अवतार सिंह चीमा, सतपाल सिंह ,अमरजीत सिंह , चरणजीत सिंह झावर , कुलदीप सिंह हीर, अमरजीत सिंह संधू , जरनैल सिंह क़ुराला, परमजीत सिंह , जुझार सिंह केसोपुर , डॉ. जसवीर सिंह , परमिंदर सिंह, हरमेश सिंह , जोगिन्दर सिंह खुड्डा , प्रितपाल सिंह , बाली सल्ला , बब्बी सैनपुर , दीपा शाहपुर ,घुग्गी शाहपुर , लाडी , रविंदर पाल सिंह गोरा , दलजीत सिंह , सुरिंदर सिंह झजिपिंड , कुलवीर जौड़ा व भोलू तथा अन्य मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here