आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों के लिए फिर आंदोलन

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों के लिए एक बार फिर किसान आंदोलन के राह पर उतरे हैं। किसान मजदूर संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर देवीदासपुरा, अमृतसर में ‘रेल रोको’ आंदोलन किया, जिसमें किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों के लिए कृषि ऋण माफी, मुआवजा और नौकरी और सरकार द्वारा दिए गए आश्वासनों को पूरा करना शामिल है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के महासचिव र्स्वण सिंह पंधेर ने कहा कि किसान अमृतसर-दिल्ली ट्रैक पर देवीदासपुरा पर रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में शनिवार को 5 जोनों में कन्वेंशन कर इसका एलान किया था। इन कन्वेंशनों में जोन जंडियाला गुरु बाबा नोध सिंह जी, अजनाला, गुरु का बाग और जोन गग्गोमाहल में सैकड़ों गांवों के किसानों ने हिस्सा लिया। किसान नेता पंधेर ने बताया कि कन्वेंशनों के बाद ही रेल रोको आंदोलन के प्वाइंट्स का एलान किया गया। इसमें माझा में देवीदासपुरा अमृतसर से दिल्ली ट्रैक, तरनतारन रेलवे स्टेशन, मालवा में बस्ती टैंका वाली फिरोजपुर, दोआबा में दसूहा, जम्मू से जालंधर मेन ट्रैकर होशियारपुर आदि जगहों पर यह मोर्चा शुरू किया गया। किसान नेता लखविंदर सिंह वरियाम, सकत्तर सिंह कोटला, गुरलाल सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार अपने चुनावी वादे पूरे करे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पंजाब सरकार मंजूर की गई मांगों से भाग रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here