राज्यपाल का होशियारपुर दौरा, अलग-अलग स्कीमों व वैक्सीनेशन का लिया जायजा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। माननीय राज्यपाल पंजाब श्री बनवारी लाल पुरोहित आज होशियारपुर पहुंचे, जिस दौरान उन्होंने डिप्टी कमिश्नर सहित अलग-अलग अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जहां सरकार की अलग-अलग स्कीमों का जायजा लिया, वहीं वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी हासिल की। अलग-अलग कल्याण योजनाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने तसल्ली प्रकट की। इस मौके माननीय राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री जे.एम. बालामुरुगन भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नरअपनीत रियात ने जिले में चल रही अलग-अलग योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार की जन कल्याण योजनाओं को सुचारु ढंग से लागू किया गया है, ताकि लाभार्थियों को फायदा पहुंच सके। इसके अलावा उन्होंने वैक्सीनेशन के बारे में बताते हुए कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है व 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन यकीनी बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस मौके पर आई.जी. जी.एस. ढिल्लों, एस.एस.पी. श्री कुलवंत सिंह हीर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(शहरी विकास) आशिका जैन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबार सिंह रंधावा,  सिविल सर्जन डा. परमिंदर कौर के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here