पीएनबी में लूट: बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर 16.93 लाख रुपए का कैश ले गए हथियारबंद लुटेरे

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। जालंधर में बुधवार सुबह पीएनबी बैंक में लूट की वारदात हो गई। उक्त बैंक ग्रीन माडल टाउन के इनोसेंट हार्ट स्कूल के पास स्थित है। लुटेरों ने हथियारों के बल पर 16 लाख 93 हजार रुपए लूट लिए हैं। बताया जा रहा है कि 3 युवक पैदल ही सुबह 9:45 बजे बैंक पहुंचे थे। उन्होंने दातर और देसी कट्टा अपनी जैकेट में छिपा रखे थे। बैंक में घुसते ही उन्होंने 3 बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर कर लाकर रूम में बंद कर दिया और कैशियर से हथियारों के बल पर लूट को अंजाम दिया। बता दें कि लुटेरे अपने साथ डीवीआर भी ले गए हैं ताकि उनकी पहचान न हो सके। बड़ी बात यह है कि बैंक में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं था एक साफ-सफाई वाला ही सारा काम देखता था।

Advertisements

हैरानी की बात है कि शहर के सबसे पॉश एरिया के बैंक में सुरक्षा गार्ड ही नहीं था। एडीसीपी सुहेल कासिम मीर से बैंक के सुरक्षा गार्ड के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं है। एक साफ सफाई के लिए रखा केयर टेकर ही सारी व्यवस्था देखता है। सुबह जब उसने बैंक खोला और साफ सफाई की। उसी वक्त लुटेरे बैंक में उसके साथ घुस गए थे। उसे हथियार की नोक पर कोने में बिठा दिया। उन्होंने कहा कि तीन नकाबपोश बैंक में घुसे थे, जबकि आशंका है कि एक उनका साथी बाहर भी था। बहरहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here