जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में तानिया ने जीता प्रथम पुरस्कार व 5000 रुपए नकद इनाम

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र राकेश कुमार ने बताया कि राष्ट्र निर्माण व देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए नेहरु युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा देशभर में चलाए जा रहे राष्ट्र भक्ति एवं देश निर्माण प्रतियोगिता के अंतर्गत होशियारपुर में जिला  स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजिली अर्पित कर किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सब का प्रयास व्यापक विषय के साथ देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण रहा। इस प्रतियोगिता मेें जिले के 18- 29 आयु  वर्ग के कुल 23 युवक एवं युवतियों ने भाषण कौशल का प्रदर्शन किया।

Advertisements

मुख्य अतिथि स्कूल की प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा ने युवाओं का प्रोत्साहन किया। पैनेलिस्ट की ज्यूरी में सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग प्रीत कोहली, अशोक पुरी व प्रोफेसर नवदीप कौर शामिल हुए। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि प्रतिभागियों में तानिया, तरनप्रीत व श्रुति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को ट्रॉफी व क्रमश: 5000 , 2000 व 1000 रुपए की धनराशि से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया।

राकेश कुमार ने विजेताओं को बधाई देते हुए बताया की अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तानिया चंडीगढ़ जिले का प्रतिनिधितव करेंगी। कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव राष्ट्रगान के बाद सभी अतिथिगण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक विजय सिंह राणा, अश्वनी कुमार व राष्ट्रीय युवा वालंटीयर्ज द्वारा योगदान दिया गया।  
                                      

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here