रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन ने 4-अन्धेरी जि़न्दगियों को किया रोशन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। किसी की अन्धेरी जि़न्दगी को रोशनी से भरना मानवता की सेवा में बहुत ही बड़ा पुण्य का कार्य है। इस कार्य को सफल करने में रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन द्वारा अहम योगदान दिया जा रहा है। इसी की तहत क्लब के सहयोग से गुरू का लंगर आई हस्पताल में डाक्टर रोहित गुप्ता द्वारा चार लोगों जिसमें चरनजीत कौर, उम्र 45 साल फतेहगढ़ साहिब, शाहिद मुहम्मद उम्र 72 साल चंडीगढ़, नीतू कुमारी, उम्र 19 साल सहारनपुर, यासीन उम्र 50 साल, मलेरकोटला की आंखो की पुतली को बदला गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा डाक्टर रोहत गुप्ता को उनकी विशेष सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटरी इंटरनैशनल चेयर रोटेरियन संजीव खन्ना टैक्सास से विशेष रूप से शामिल हुये। उनके द्वारा चारों कोर्नियल ब्लाईंड मरीज़ों की आंखो की पट्टी खोली गई व उनको 2 महीने की दवाईयां भी क्लब द्वारा दी गई।

Advertisements

इस अवसर पर प्रोजैक्ट चेयरमैन रोटेरियन मनोज ओहरी ने बताया कि सभी मरीज़ों का आप्रेशन बिल्कुल मुफ्त किया गया है व इनको दवाईयां भी मुफ्त दी जाती हैं। इस अवसर पर रोटरी इंटरनैशनल चेयर संजीव खन्ना  ने कहा कि वह रोटरी मिड टाऊन द्वारा अपनाये ’’प्रोजैक्ट गिफ्ट फार साईट’’ में अपनी व रोटरी इंटरनैशनल की तरफ से हर तरह की मदद के लिए तैयार हैं। क्लब प्रधान प्रवीण पलियाल ने कहा कि रोटरी क्लब मिड टाऊन द्वारा अब तक कुल 174 अन्धेरी जिन्दगियों को रोशन किया गया है। क्लब द्वारा एक अपील की जाती है कि अगर आप के आस पास कोई भी कोर्नियल ब्लाईंड मरीज़ है तो आप रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन के किसी भी सदस्य से सम्पर्क कर सकते हैं। उस मरीज का आप्रेशन व दवाईयों का सारा खर्च क्लब द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर रोटेरियन सतीश गुप्ता, प्रवीण पब्बी, डाक्टर निशांत कुमार, डाक्टर जतिन्द्र सिंह, डाक्टर अक्षिता नारंग आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here