नासा के प्रोग्राम में भाग लेने वाली एलपीयू की छात्रा पहली भारतीय बनीं

DJH°ÜÂèØê ·¤è ÀUæ˜ææ Áæ±Ùßè

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अभिषेक कुमार। एलपीयू की बी.टेक ईसीई आनर्स दूसरे वर्ष की छात्रा जाह्नवी डांगेती ने नासा के लांच आपरेशंस कैनेडी स्पेस सेंटर में आईएएसपी प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह सुप्रिसद्ध महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला व सुनीता विलियमस की राह पर अग्रसर हुई। यही नहीं वह नासा के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजुकेशनल प्रोग्राम में शामिल होने वाली पहली भारतीय भी बनीं। इसमें दुनियाभर से केवल 20 युवाओं का ही चयन किया गया था। आंध्रप्रदेश की रहने वाली जाह्नवी ने सभी एस्ट्रोनाट कार्यक्रम को पूरा किया। जीरो ग्रेविटी, मल्टीएक्सेस प्रशिक्षण, राकेट लांच और विमान के संचालन जैसी गतिविधियां भी इसमें शामिल थी। जाह्नवी ने शिक्षकों और मेंटर्स के मार्गदर्शन में नासा प्रोग्राम के प्रति आयोजित साक्षात्कार को क्रैक किया और इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यूएसए पहुंच गई। जाह्नवी को टीम कैनेडी के लिए मिशन डायरेक्टर भी नियुक्त किया गया था, जहां उन्होंने कई देशों के 16 लोगों के समूह का नेतृत्व किया।

Advertisements

उनकी टीम ने सफलतापूर्वक एक लघु राकेट को भी लांच किया। उसके संकल्प, पहल और निर्णयों ने उसे अपने प्रति आवश्यक उद्देश्यों को पूरा करने में सक्षम बनाया। नासा में वह विभिन्न चरणों से गुजरी और एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में वह पूरी तरह प्रशिक्षित हुई। उसे सेवानिवृत्त अमेरिकी नौसैनिक एविएटर और नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री केनेथ डी कैमरन से महत्वपूर्ण सलाह भी मिली। एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने छात्रा की इस उपलब्धि को सराहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here