मैडम सोनिया गांव भटराणा में महिला वर्ग से हुई रूबरू, विकास कार्यों का लिया जायजा

चब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार ने हमेशा ही जनता की भलाई के लिे काम किया तथा आगे भी करती रहेगी। यह विचार संस्था कोशिश की वाइसचेयपर्सन मैडम सोनिया ने उस समय व्यक्त किए जब वह गांव भटराणा में महिला वर्ग के साथ रुबरू होने पहुंची थीं। इस मौके पर गांव की सरपंच बलबीर कौर ने मैडम सोनिया का गांव पहुंचने पर स्वागत किया। सरपंच ने बताया कि विधायक डा. राज कुमार उनके गांव को 41.93 लाख रुपये की ग्रांट दी थी। जिसके साथ गांव में विकास कार्य करवाए गए। इसके अलावा गांव में पीने वाले पानी का ट्यूबवैल व जिम आदि के लिए ग्रांट मुहैया करवाई गई है। इस मौके पर मैडम सोनिया ने बताया कि डा. राज ने हमेशा ही अपने हलके की तरक्की की तरफ विशेष ध्यान दिया है, जिससे हलका चब्बेवाल विकास की राज पर है।

Advertisements

निस्वार्थ भावना के साथ डा. राज ने हलका वासियों की समस्याओं को सुना तथा हल किया है। उन्होंने महिला शक्ति का धन्यवाद करते हुए कहा कि महिलाओं का हलके के विकास में बहुत योगदान है तथा महिला शक्ति भी अपने विधायक के कंधे के साथ कंधा मिलाकर उनका साथ एंव आशीर्वाद देती है। मैडम सोनिया ने कहा कि पंजाब सरकार की जन भलाई योजना से 83 सदस्यों के सोसायटीयों के कर्ज माफ हुए हैं, 20 कैटल शैड़ों का निर्माण करवाया गया तथा अन्य विकास कार्यों से गांवन की नुहार बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि विधायक डा. राज अपने हलके को माडल हलका बनाना चाहते हैं तथा इसके लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है और सभी विकास कार्य राजनीति एवं भेदभाव से ऊपर उठकर करवाए हैं ताकि उनका हलका वासियों को पूरा लाभ मिल सके। इस दौरान मैडम सोनिया ने गांव के विकास कार्यों का जायजा भी लिया। इस मौके पर सरपंच बलबीर कौर, जेई धर्मपाल, जीआरजी दविंदर तथा गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here