आवारा जानवरों के कारण होने वाले हादसों से सुरक्षा के लिए शुरू की नई पहल

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। धुंध के कारण आवारा जानवरों के कारण होने वाले हादसों से बचाव के लिए रीजनल डिप्टी डायरेक्टर बरजिंदर सिंह की ओर से शुरू की गई नई पहल पर आवारा जानवरों के गले में रेडियम युक्त बेल्ट डाली गई। नगर कौंसिल टांडा के अधीन आने वाले इलाके में नगर कौंसल प्रधान हरी कृष्ण सैनी व कमलजिंदर सिंह के नेतृत्व में आवारा जानवरों के कारण होने वाले हादसों से बचाव के लिए जानवरों के गले में ये बैल्ट लगाने का काम शुरू किया गया।

Advertisements

इस दौरान प्रधान हरिकृष्ण सैनी ने कहा कि वाहन चालकों को इन बेल्टों की चमक से सडक़ पर घूमने वाले आवारा जानवर दूर से पहचाने जा सकेंगे। इन बेल्टों के कारण किसी भी जानवर को किसी भी किस्म की दिक्कत परेशानी या तकलीफ नहीं होती है। इस दौरान सैनेटरी इंस्पेक्टर बलदेव शर्मा, सुरिंदरजीत सिंह, बिल्लू सैनी, मास्टर विनोद सैनी, परमिंदर सिंह, शेखर, आकाशदीप, कमल चोपड़ा, रशपाल राणा, मंजीत सिंह, गिन्नी अरोड़ा, धर्मपाल इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here